property in haridwar हरिद्वार — लक्सर रोड़ पर सबसे ज्यादा डवलपमेंट, आसमान छू रहे प्रॉपर्टी के दाम, यहां पर सस्ती जमीन




Listen to this article


काजल
हरिद्वार में विकास की बात करें तो हरिद्वार लक्सर रोड़ पर बीते तीन चार सालों में सबसे ज्यादा विकास हुआ है। कई शानदार निजी स्कूलों के साथ ही ​कई बेहतरीन निजी हॉस्पिटल भी यहां पर स्थित है। इसके अलावा एक सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूर्ण होने की दिशा में है। जबकि सीएनजी पंप का संचालन शुरू हो चुका है। इसी के चलते मध्यमवर्गीय परिवारों का हरिद्वार लक्सर रोड़ पर घर बनाने का सपना अब सपना ही रहने वाला है। यहां जमीनों के दाम गरीबों की पहुंंच से दूर हो चुके है। मेडिकल कॉलेज के समीप की कॉलोनियों में करीब तीन से चार हजार रूपये वर्गफुट में प्लाट उपलब्ध है।
हरिद्वार लक्सर रोड़ पर मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य शुरू होने की जानकारी लगते ही भूमाफियाओं ने यहां की जमीनों की खरीद फरोख्त कर ली। किसानों से जमीन खरीदकर अपने कब्जे में किया और कॉलोनियों विकसित कर दी। इन कॉलोनियों में भी फ्रंट साइड व मुख्य प्लाट पर फाइनेंसरों ने अपने कब्जे में रखा। मेडिकल कॉलेज का कार्य शुरू हुआ तो मध्यमवर्गीय परिवारों ने प्लाट खरीदने का मन बनाया। जब प्लाट खरीदने पहुंचे तो उनकी प्लाट का बजट उनकी जेब पर भारी लगा। बीते दो सालों में सबसे ज्यादा जमीनों के दाम हरिद्वार लक्सर रोड़ पर बढ़े है। हरिद्वार से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर फेरूपुर गांव की तरफ आज भी कई सस्ते प्लाट उपलब्ध है।