एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल थामे हुए हैं नशामुक्त समाज के निर्माण की मशाल




Listen to this article

आमजन को जागरुक करने के लिए मातहत को दे रहे हैं संबल

सशक्त नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस की कसरत जारी, नशामुक्ति के लिए गांव गांव जा रही हरिद्वार पुलिस

जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए पुलिस की चौपाल प्रत्येक शनिवार हो रही आयोजित

विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार आमजन को नशे के प्रति जा रहा है जागरुक, गिनाए जा रहे नफा-नुकसान

नशे के चलते उजड़ रहे घरों को दोबारा बसाने के लिए जनता से मांगा जा रहा है सहयोग

नशामुक्त समाज की स्थापना के लिए हरिद्वार पुलिस की कवायद को जनता का मिल रहा सहयोग