नवीन चौहान.
आमिर खान की फिल्म दंगल में बबीता का बचपन का रोल करने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर का निधन हो गया है। सुहानी ने 19 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
शनिवार सुबह दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान उनका निधन हुआ। आज शाम ही सुहानी का राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अजरौंदा श्मशान घाट में विधिवत रूप से दाह संस्कार किया गया। परिजन समेत पूरे फरीदाबाद ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी।
बताया गया कि करीब दो माह पहले ही अचानक उनके शरीर पर लाल चकत्ते पड़ने लगे और डर्मेटोमायोसिटिस बीमारी से पीड़ित होकर शरीर के अंगों में पानी भरने और फेफड़े खराब होने से उनकी मौत हो गई। सुहानी के माता-पिता अपनी बेटी के जाने से काफी आहत हैं।
हालांकि, उन्हें अपनी बेटी पर फक्र है कि उनकी बेटी ने छोटी सी उम्र में अकेला अपना नहीं, बल्कि फरीदाबाद का भी नाम रोशन किया। सुहानी ने दंगल फिल्म में छोटी बबीता का रोल निभाया था। उनके काम को काफी सराहा भी गया था।