ज्वालापुर डकैती में शामिल एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार। देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच थाना बहारादराबाद क्षेत्र में पथरीरौ पुल के पास मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। पुलिस उसकी भी तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि मारा गया बदमाश पंजाब का रहने वाला था और ज्वालापुर थाना क्षेत्र में रानीपुर मोड पर हुई ज्वैलर्स के यहां डकैती की घटना में शामिल था। एसपी परमेंद्र डोभाल का कहना है की देर शाम से पूरे जनपद में चेकिंग कराई जा रही थी। एसपी सिटी के नेतृत्व में यह चेकिंग चल रही थी। देर रात करीब 9:30 बजे पुलिस को बहादराबाद क्षेत्र में पथरी रौ पुल के पास एक बाइक पर दो संदिग्ध आते नजर आए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो वह बाइक से भागने लगे। उनकी बाइक पथरी रौ पुल के पास फिसल कर गिर गई। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फिर से पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली जा लगी। जबकि दूसरा फरार हो गया। घायल अवस्था में बदमाश को पुलिस हरिद्वार जीडी अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी का कहना है कि इस बदमाश की शक्ल डकैती कांड में शामिल बदमाशों में से एक से मिलती-जुलती है। एसएसपी का कहना है कि अभी जांच चल रही है जल्द ही इसके बारे में पुख्ता जानकारी कर जानकारी दी जाएगी। कुछ देर बाद एसएसपी ने पुष्टि करते हुए कहा कि जो बदमाश पुलिस के साथ मुठभेड में मारा गया है वह ज्वालापुर क्षेत्र में हुई डकैती में शामिल पांच बदमाशों में से एक था। पुलिस ने मारे गए बदमाश की पहचान कराने के लिए ज्वेलर्स को भी मौके पर बुलाया। मारे गए बदमाश का दूसरा साथी अभी फरार है पुलिस उसकी तलाश में कम्बिंग कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना में शामिल अन्य बदमाशों को भी पकड़ लिया जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *