न्यूज 127.
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने थानाध्यक्ष रानीपोखरी उपनिरीक्षक संदीप कुमार को हटाकर एसओजी में भेजा है। उनके स्थान पर थाना राजपुर की जाखन चौकी प्रभारी विकेंद्र कुमार को रानीपोखरी का नया थानाध्यक्ष बनाया है। उपनिरीक्षक विकसित पवार को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी जाखन, थाना राजपुर की जिम्मेदारी दी गई है।