डीएवी के अतुल्य, सानवी और अंशिका ने बैडमिंटन में जीते स्वर्ण पदक




Listen to this article
  • जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल के तीन खिलाड़ियों ने पदक जीतकर बढ़ाया मान

न्यूज 127.
23वीं जिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप में डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता हरिद्वार के भल्ला काॅलेज में 25 से 28 जून के बीच आयोजित की गई।

इस प्रतियोगिता में डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर, हरिद्वार की कक्षा-8 की सानवी कौशिक ने अंडर-15 (डबल्स) में स्वर्ण, अंडर-15 (सिंगल्स) और अंडर-17 (सिंगल्स) में कांस्य पदक जीते। कक्षा-11 की अंशिका गोयल ने अंडर-19 (सिंगल्स) में स्वर्ण पदक जीता और कक्षा 11 के ही अतुल्य नेगी ने अंडर-17 (सिंगल्स) में स्वर्ण, अंडर-17 (डबल्स) में रजत अंडर-19 (सिंगल्स) में कांस्य पदक जीतकर अपने माता-पिता तथा विद्यालय का नाम रोशन किया।

तीनों ही विद्यार्थियों ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने उन्हें बधाई दी और अगली प्रतियोगिता जो कि 16 जुलाई और 29 जुलाई को रूद्रपुर और अल्मोड़ा में होनी है, के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होनें खेल के साथ-साथ अपने पढ़ाई पर भी इसी प्रकार ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रधानाचार्य ने कहा कि खेल और पढ़ाई साथ-साथ चलते रहने चाहिए, शारीरिक रूप से सुदृ़ढ़ व्यक्ति ही अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित कर सकता है। जुलाई और अगस्त माह में डीएवी स्पोट्र्स की क्लस्टर और ज़ोनल प्रतियोगिताएं होने वाली है, उन्होनें बच्चों को उसमें भी अपना नामांकन करवाने के लिए प्रोत्साहित किया।