उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, 7 साल पहले बेटे की भी हुई थी हत्या




Listen to this article

न्यूज 127.
शुक्रवार देर रात नामी उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बिहार की राजधानी पटना में घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र की यह घटना एसएसपी और डीएम आवास से चंद कदमों की दूरी पर हुई।

बीती रात उनके घर के बाहर पहले से घात लगाकर खड़े हमलावर ने उन्हें उस वक्त गोली मारी जब गोपाल अपनी कर खुद चलाकर घर पहुंचे। घटना के समय उनके पीछे एक अन्य कार भी थी। हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। परिजन घायल गोपाल खेमका को अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस सनसनीखेज हत्याकांड की खबर से लोगों में रोष है।

गोपाल खेमका मगध हॉस्पिटल के मालिक थे और भाजपा विचारधारा से जुड़े माने जाते थे। करीब सात साल पहले उनके बेटे गुंजन खेमका की भी वैशाली में गोली मारकर हत्या हुई थी। उस केस में एक आरोपी को पकड़ भी लिया गया था लेकिन फिर उसकी भी हत्या कर दी गई, और मामला वहीं दब गया। कल रात की इस घटना से पूरे पटना में व्यापारियों और आम जनता में बेहद आक्रोश है।

गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से अपनी गाड़ी खुद ड्राइव करते हुए लौट रहे थे। जैसे ही वे अपार्टमेंट के सामने पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया। बाइक सवार हमलावर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कूटी सवार हमलावर की तलाश में जुट गई है।