भाजपा मीडिया प्रभारी का कमरे में मिला शव, रात में पत्नी से की थी मारपीट




Listen to this article

नवीन चौहान.
भाजपा क्षेत्रीय युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी निशांत गर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। निशांत का शव कमरे में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक मेरठ के थाना कंकरखेड़ा की गोविन्दपुरी कालोनी में रहने वाले निशांत गर्ग जो क्षेत्रीय युवा मोर्चा बीजेपी के मीडिया प्रभारी थे, अपने कमरे में मृत पाए गए। उनकी पत्नी के द्वारा बताया गया कि कल रात काफी नशे में थे और उनके द्वारा उससे मारपीट भी की गई।

पत्नी ने बताया कि रात में ही वह गुस्से में वह करीब 3:00 बजे अपने मायके चली गई और सुबह 6:30 बजे आकर देखा तो उनके पति का शव कमरे में पड़ा था। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम मौजूद है।