नवीन चौहान
एक लाख रूपये की रिश्वत लेते अल्मोड़ा पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता को विजीलेंस की टीम ने अरेस्ट किया है।
विजीलेंस की टीम ने जिस अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता को गिरफ्तार किया है उन पर आरोप है कि उन्होंने एक बार का लाइसेंस देने के लिए एनओसी देने के बदले रिश्वत की मांग की थी। विजीलेंस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अल्मोडा जिले में रानीखेत के एक रेस्टोरेंट मालिक ने बार लाइसेंस के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में आवेदन किया गया था। जिसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय से पीडब्ल्यूडी समेत नौ विभागों से आख्या मांगी गई थी।
आरोप है कि पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता ने आवेदनकर्ता से एक लाख रूपये रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत पीड़ित ने विजीलेंस से की थी। विजीलेंस की टीम ने शिकायत की जांच के बाद अपनी कार्यवाही शुरू कर दी। जिसके बाद विजीलेंस की टीम ने दोनों अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में विजीलेंस की ओर से कार्यवाही की जा रही है।