विजय सक्सेना
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए उधमसिंह नगर पुलिस पूरी तरह से संजीदा है। इसी के चलते एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देशों पर ओवरलोडिंग वाहनों पर शिकंजा कसा गया। आठ वाहनों को सीज किया गया तथा 22 वाहनों के चालान किए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया हुआ है। इसके तहत कार्यवाही करते हुए 17 अक्टूबर 2022 को थाना गदरपुर पुलिस ने 8 वाहनों को ओवरलोड में सीज किया गया तथा मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वाले दो वाहनों के कोर्ट चालान तथा 22 वाहनों के नगद चालान कर कुल 11000 वसूल किए गए। अन्य वाहनों का वजन कराने पर कुल 27 वाहन अंडरलोड पाए गए। सभी वाहन चालकों को अंडर लोड वाहन चलाने की हिदायत दी गई। भविष्य में भी ओवरलोड के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ओवरलोडिंग वाहनों के चालान, आठ सीज




