न्यूज 127.
उत्तराखण्ड सरकार के सुशासन हेतु सरलीकरण समाधान, निस्तारण तथा संतुष्टि के मन्त्र के को एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने साकार करने की दिशा में शानदार काय किया है। उन्होंने हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण क्षेत्र के समस्त प्रकार के एकल आवासीय भवनों तथा 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवनों के मानचित्र स्वीकृति के लिए सुशासन कैम्प का आयोजन कराया।
बुधवार को इसी क्रम में 9वां सुशासन कैंप आयोजित किया गया। यह कैंप मुख्यालय-हरिद्वार में आयोजित किया गया। सुशासन कैम्प में विगत कैम्प के लम्बित 60 भवन मानचित्र सहित कुल 80 भवन मानचित्र आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 79 आवासीय भवन मानचित्र तथा 01 व्यवसायिक भवन मानचित्र है। प्राप्त 80 मानचित्र आवेदन पत्रों में से कुल 08 आवासीय मानचित्र स्वीकृत किये गये। इस प्रकार अब तक कुल 577 भवन मानचित्र आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 499 आवासीय तथा 78 व्यवसायिक श्रेणी के मानचित्र आवेदन है। प्राप्त कुल आवेदन पत्रों में से 446 भवन मानचित्र स्वीकृत किये गये, जिसमें 376 आवासीय भवन मानचित्र तथा 70 व्यवसायिक मानचित्र स्वीकृत किये गये।
हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि जन सहभागिता के दृष्टिगत सुशासन कैम्प का आयोजन दिनांक 30-04-2025 से प्रारंभ किया गया जो दिनांक 21-05-2025 को समाप्त किया गया। इस मध्य कुल 09 कैम्प आयोजित हुए जिसमे 446 भवन मानचित्रों की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा मानचित्र स्वीकृति के मद में कुल रू 898.16 लाख की आय प्राप्त हुई। कैम्प के आयोजन में आमजन द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया। जिसमें सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया का भी सहयोग प्राप्त हुआ। कैम्प की सफलता के दृष्टिगत निकट भविष्य में आमजन की सुविधा हेतु पुन: इस प्रकार के कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।