बारात में हुए विवाद के बाद दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, एक युवक की मौत




Listen to this article

न्यूज 127.
बारात में दो पक्षों में हुए विवाद ने देर रात खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पठानपुरा मोहल्ले से एक बारात मुजफ्फरनगर गई थी, जिसमें मोहल्ले के कई युवक भी शामिल थे। बताया गया है कि बारात में इन युवकों का दूल्हे के कुछ मेहमानों के साथ विवाद हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल बीच-बचाव कर माहौल को शांत किया। बारात शाम को सकुशल वापस लौट आई। लेकिन देर रात दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद हो गया। आरोप है कि बारात में आए दूल्हे के मेहमान जो हापुड़ के रहने वाले बताए गए उन्होंने पठानपुरा मोहल्ले के युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में समर पुत्र समरदराज, ओवैस पुत्र रशीद, सलमान और समद पुत्र समरदराज गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने समर को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।