DAV पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी देहरादून में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम




Listen to this article

न्यूज 127.
डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल देहरादून में सोमवार को उत्तराखंड क्षेत्र के डी.ए.वी. विद्यालयों के खिलाड़ियों की खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं ने खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। अपने जोश और दमखम का प्रदर्शन कर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डी.ए.वी. ध्वजारोहण व गान के साथ हुआ तत्पश्चात डी.ए.वी. देहरादून की प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया ने आए हुए सभी खिलाड़ियों एवं उनके शिक्षकों का स्वागत करते हुए, खिलाड़ियों को सकारात्मक सोच के साथ-साथ अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए किया।

उन्होंने कहा कि डी.ए.वी. स्पोर्ट्स खिलाड़ियों की क्षमता को अधिकतम करने के उद्देश्य से पूरे भारत के डी.ए.वी. छात्रों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करता है ताकि वे कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर डीएवी का प्रतिनिधित्व कर सकें।

डी.ए.वी. संगठन के अध्यक्ष प्रधान पूनम सूरी जी ने कहा है, “खेल भावना खेल का नैतिक आयाम है इसलिए अच्छे खिलाड़ी अन्य खिलाड़ियों के साथ सम्मान से पेश आते हैं।” खेल कार्यक्रमों, गतिविधियों व प्रतियोगिताओं की एक श्रृंखला के माध्यम से डी.ए.वी. संगठन सभी उम्र और क्षमताओं के खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए दृढ़ संकल्प है।

प्रधानाचार्या ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि डी.ए.वी. संस्थाओं ने नीरज चोपड़ा,सरबजीत सिंह, मनु भाकर, अर्जुन बाबुता, अंजुम मौदगिल, विजय वीर सिद्धू, गुरजंत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, जर्मनप्रीत सिंह जैसे अनेक खिलाड़ियों का निर्माण किया है जो विश्व में अपने देश के नाम के साथ-साथ अपने विद्यालय, शहर व राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। अब भारत सरकार द्वारा यह घोषणा की गई है कि डी.ए.वी. विद्यालयों के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेलों में प्राथमिकता दी जाएगी।

प्रधानाचार्या ने निदेशक डॉक्टर वी. सिंह व मैनेजर डॉक्टर अल्पना शर्मा जी का दिल से आभार व्यक्त किया जिनके उत्कृष्ट दिशा निर्देशों के कारण ही खेलों का इतना भव्य आयोजन हो सका।

आप सभी देश का भविष्य है जो आगे चलकर विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में भारत व अपने विद्यालय की प्रतिष्ठा को बढ़ाएंगे। खेल कप्तान अश्मित मुंगरा ने खिलाड़ियों को शपथ दिलवाई कि वह ईमानदारीपूर्वक सभी नियमों का पालन करते हुए उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करेंगे।

कार्यक्रम में डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल, डिफ़ेन्स कॉलोनी देहरादून, जगजीतपुर हरिद्वार, बीएमडीएवी भूपतवाला हरिद्वार एवं कोटद्वार से आए हुए प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य ज़ोनल स्तर पर खेलने के लिए अच्छे खिलाड़ियों का चयन करना था।

जूडो, योग, खो- खो, कबड्डी, रोलर स्केटिंग, शतरंज आदि खेल प्रतियोगिताओं में लगभग 570 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें डी.ए.वी. देहरादून के खिलाड़ियों ने कुल 158 स्वर्ण पदक जीते।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *