न्यूज 127.
हरिद्वार में देर रात हुए एक हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क पर बने एक गड्ढ़े में बाइक का पहिया गिरने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से एक निजी अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कनखल थाना क्षेत्र हुई इस घटना की सूचना मिलने पर जगजीतपुर चौकी प्रभारी प्रभारी विपिन कुमार, दरोगा मुकेश कुमार, सुल्तान सिंह तोमर, हेड कांस्टेबल सूरजपाल सिंह, रविंद्र तोमर, कांस्टेबल बिशन सिंह चौहान, मनीष रावत, अभिषेक कुमार मौके पर पहुंचे। चौकी प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान आनंद निवासी फतेहपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। उसके पास जो बाइक थी वह उसने हरिद्वार में ही एक ट्रेवेल्स एजेंसी से किराये पर ली थी। हादसा इंदिरा बस्ती के पास हुआ। बाइक कमला ट्रेवल्स के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस मृतक युवक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास करने में जुटी है। शव को पुलिस कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद मोर्चरी भिजवाने की तैयारी में जुटी है।
सड़क का गड्ढ़ा बना जान का दुश्मन, ले ली बाइक सवार की जान


