एच.आर. पब्लिक स्कूल लक्सर के स्टूडेंटस ने 12वीं में किया शानदार प्रदर्शन




Listen to this article

न्यूज 127.
एच.आर. पब्लिक स्कूल, लक्सर के विद्यार्थियों ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर विद्यालय एवं अभिभावकों का नाम गौरवान्वित किया। परीक्षा परिणाम में शानदार उपलब्धि हासिल करने पर स्कूल प्रबंधन, प्रधानाचार्य और शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को बधाई दी।

विद्यालय में वैष्णवी अग्रवाल ने कला वर्ग में 96.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य वर्ग में आयुषी रावत ने 96.4% अंक वाणिज्य में प्रथम स्थान तथा विज्ञान वर्ग में वंश चौधरी ने 95.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विज्ञान वर्ग में तंशु चौधरी ने 92.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आरुषि बर्मन 88.8% अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं परनीत कौर ने 92% अंक कला वर्ग में प्राप्त कर द्वितीय तथा गुर्लीन कौर ने 89.6 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। दिव्यांशी पंवार ने 95.2% अंक प्राप्त कर वाणिज्य वर्ग में द्वितीय तथा एरेना चौधरी ने 94.6% अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

विद्यालय के चेयरमैन गोपाल अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय ने छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन एवं संसाधन उपलब्ध कराकर उत्कृष्ट बोर्ड परिणाम प्राप्त करने में सफलता पाई है। भविष्य में भी निरंतर सुधार और नवाचार द्वारा और अच्छे परिणाम प्राप्त करने का प्रयास रहेगा।

विद्यालय की डायरेक्टर मीनाक्षी अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना तथा उन्हें बोर्ड परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त करने हेतु तैयार करना है। शिक्षकों के अथक प्रयासों एवं विद्यार्थियों की मेहनत से यह सफलता संभव हो सकी। उन्होंने सभी शिक्षकों को बधाई दी। तथा सभी सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ भी दीं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अनीश कुमार सिंघल ने कहा कि विषयवार विशेष कक्षाओं का आयोजन व शिक्षकों द्वारा व्यक्तिगत मार्गदर्शन तथा समयबद्ध टेस्ट सीरीज और मूल्यांकन ने उत्कृष्ट परिणाम देने में मदद की। उन्होंने विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यार्थियों को और उनके अभिभावकों को बधाई व शुभकामनाएं दी।