Ssp डॉ. मंजुनाथ ने पुलिस लाइन रुद्रपुर में किया भव्य मॉर्डन हाईटेक बैरिक और मैस का उद्घाटन




Listen to this article

नवीन चौहान.
एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने पुलिस लाइन रुद्रपुर में भव्य मॉर्डन हाईटेक प्री फैब्रिकेटेड बैरिक/मॉर्डन प्री फैब्रिकेटेड मैस (किचन) का उद्घाटन किया। अब उधमसिंहनगर जिले में पुलिस जवानों को मिलेगा मॉर्डन हाईटेक प्री फैब्रिकेटेड बैरक की आरामदायक सुविधा।

दिनांक 30/09/2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजुनाथ टी सी द्वारा पुलिस लाइन रुद्रपुर में किया भव्य मॉर्डन हाईटेक प्री फैब्रिकेटेड बैरिक/मॉर्डन हाईटेक प्री फैब्रिकेटेड मैस का उद्घाटन। सीएसआर से बना यह 50 लोगो की क्षमता वाला मॉर्डन हाईटेक प्री फैब्रिकेटेड बैरक होगा।

एसएसपी उधमसिंहनगर द्वारा बताया गया कि पुलिस जवान विषम परिस्थितियों में ड्यूटी करते है, उनके वेलफेयर का काम करना हमारी प्राथमिकता है। इसी क्रम में पुलिस वेलफेयर के लिए मॉर्डन हाईटेक प्री फैब्रिकेटेड बैरक/ मॉर्डन हाईटेक प्री फैब्रिकेटेड मैस (किचन) का निर्माण कराया गया है, भविष्य में भी जनपद में सीएसआर के माध्यम से ऐसे और भी मॉर्डन बैरक बनाए जायेंगे।

जनपद पुलिस के लिए मॉर्डन हाईटेक प्री फैब्रिकेटेड बैरक/मॉर्डन हाईटेक प्री फैब्रिकेटेड मैस (किचन) सीएसआईआर स्कीम के अंतर्गत बनवाया गया। जिसे इंटार्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स प्रा0 लि0 के विशेष सहयोग से बनाया गया है। जिसमें एक समय में 50 लोग एक साथ रह सकते हैं।

एसएसपी द्वारा इंटार्क कंपनी के विशेष सहयोग हेतु कंपनी के अधिकारियों को शॉल व मुमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में एसपी सिटी रुद्रपुर, एसपी क्राइम/ ट्रैफिक ऊधम सिंह नगर, एसपी काशीपुर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष व इंटार्क के अधिकारी मौजूद रहे।