नवीन चौहान
हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने हरिद्वारवासियों से भावनात्मक अपील करते हुए शांति व्यवस्था बरकरार रखने की अपील की है।
एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि जनपद हरिद्वार में मासूम बच्ची के साथ हुए दुस्कर्म व हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में फरार चल रहे सहअभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु जनपद पुलिस द्वारा अलग- अलग टीमें गठित की जा चुकी है। हरिद्वार की जनता से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने हरिद्वार की आम जनता से अपील की है।