कुंभ 2021:शाही स्नान में हिस्सा लेने आए भक्त की करंट लगाने से मौत




Listen to this article


गगन नामदेव

जूना अखाड़े के मायादेवी मंदिर के प्रांगण में एक व्यक्ति की करंट लगने से मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान नितिन पुत्र मोहन ​दास निवासी वेल्यूर, केरला के रूप में हुई। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि जूना अखाड़े में शाही स्नान को लेकर तैयारियां की जा रही थी। इसी दौरान एक छड़ी हाई—टेंशन तार की चपेट में आ गई। जिसके चलते व्यक्ति को करंट लग गया। बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।