नवीन चौहान.
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर जिस तहर से फैल रही है उसके चलते अधिकारियों की चिंता भी लगातार बढ़ रही है। अधिकारियों का मानना है कि कुंभ में बड़ी संख्या में बाहर से श्रद्धालु और यात्री आएंगे, ऐसे में कोरोना संक्रमण और अधिक फैल सकता है।
हरिद्वार जिला प्रशासन ने कुंभ में संक्रमण फैलने की संभावना को देखते हुए ऐतिहात के तौर पर कई कदम उठाए हैं। अब जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आदेश जारी किये है कि कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावना के चलते जिले के सभी स्कूल कॉलेज 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इस दौरान औद्योगिक इकाइयों में आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आदेश का सख्ती से पालन किया जाए।

- लिवइन में रह रही महिला की हत्या कर अरोपी खुद पहुंचा कोतवाली
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा जनता के प्रति अटूट आत्मीयता का जीवंत परिचायक: त्रिवेंद्र
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए दी 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कॉलेज के बच्चों क साथ जमीन पर बैठकर चखा मध्यान्ह भोजन का स्वाद
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खाकी वर्दी को दी सौगात, एकीकृत भर्ती की व्यवस्था