न्यूज 127.
अखिल भारतीय पर्यावरण संरक्षण गतिविधि दक्षिण महानगर देहरादून और सरस्वती विहार विकास समिति द्वारा रविवार को सरस्वती विहार सब्जी मंडी में पॉलिथीन मुक्त जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पॉलिथीन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। लोगों से अपील की गई कि वह स्वयं ही इसके इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के प्रति दूसरों को भी जागरूक करें।
इस कार्यक्रम का आयोजन दक्षिण महानगर शिक्षण संस्थान प्रमुख राजेश्वरी सेमवाल के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट ने कहा कि पॉलिथीन किस तरह से पर्यावरण एवम मानव जीवन को प्रभावित कर रहे हैं ये हम सभी भलीभांति जानते हैं। हमे स्वयं को ही बदलना होगा जिससे इस गंभीर समस्या से निजात मिल सके। इस अवसर पर महानगर पर्यावरण संयोजक जगदंबा नौटियाल ने कहा कि हमे एकल उपयोग पॉलिथीन से बचना चाहिए और अपने घर के कूड़े का निस्तारण घर पर ही करना चाहिए। क्षेत्र के पार्षद विमल उनियाल ने आमजन एवम सब्जी मंडी विक्रेताओं से पॉलिथीन के इस्तमाल ना करने का आह्वान किया।
पर्यावरण संयोजक सुभाष नगर विकास नौटियाल ने कहा कि आज पॉलिथीन सूक्ष्म प्लास्टिक के रूप में मानव शरीर में पहुंच चुका है जिससे कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां आम हो रही है। इस अवसर पर सरस्वती विहार वार्ड नं 52 से उपास्थित 35 से अधिकत मातृ शक्तियों को पर्यावरण प्रेमी सिद्धार्थ शर्मा परिवार द्वारा सप्रेम भेंट जूट बैग वितरित किए गए। कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष, सचिव गजेंद्र भंडारी, कचरा प्रबंधन प्रमुख अजय पैन्यूली, संगीता, बीना सेमवाल, रुचि कोटनाला, लक्ष्मी रावत, रेखा डंगवाल, कुसुम पटवाल, मंजू सेमवाल आदि उपस्थित रहे।