हरिद्वार पुलिस ने किये शातिर वाहन चोर मामा-भांजा समेत तीन गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की लीडरशिप में एक ओर सफलता हासिल की है। कोतवाली गंगनहर पुलिस ने शातिर वाहन चोर मामा भांजा समेत तीन को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के वाहन भी बरामद हुए हैं।

जानकारी के अनुसार पिछले महीने जनपद हरिद्वार के देहात क्षेत्र में मात्र 17 दिनों के भीतर तीन बड़ी गाड़ियों (बोलेरो, पिकअप लोडर व अशोक लीलैंड) के चोरी हुई थी। पीड़ितों द्वारा इस संदर्भ में कोतवाली गंगनहर एवं कलियर में मुकदमें दर्ज करवाए गए। पीड़ितों द्वारा लगातार अपनी गाड़ियों के बारे में पुलिस से जानकारी ली जा रही थी।

चोरी की इन घटनाओं के खुलासे हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों से बात की गई एवं वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु कार्ययोजना तैयार करने व पूर्व में चोरी वाहनों की बरामदगी हेतु कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए। साथ ही एसएसपी द्वारा इस संदर्भ में प्रत्येक सप्ताह जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ वर्चुअल के साथ-साथ अलग से सिटी एवं देहात क्षेत्र में बैठक ली गई जबकि इस दिशा में काम कर रही विभिन्न टीमों की प्रगति चैक करते हुए, कार्य कर रही टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत चोरी गए वाहनों की रिकवरी हेतु विशेष अभियान चलाकर एक तरफ मुखबिरों का जाल बिछाया दूसरी तरफ इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस इकट्ठा करते हुए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। लगातार मेहनत से वाहन चोरों की तलाश में जुटी विभिन्न टीमों द्वारा छोटी बड़ी अनेक जानकारियों को आपस में जोड़ते हुए चैक किया गया तो वाहन चोरों का लिंक “पंजाब से ज्यादा होना” प्रकाश में आया।

सटीक सुरागरसी पतारसी करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 03 अभियुक्तों इरशाद खान, शहजाद व फरियाद खान को ग्राम नागल कलियर से रामपुर की ओर आने वाले रास्ते पर बने पुल के पास से चोरी की बोलेरो पिकअप के साथ दबोचा गया जो गाड़ी में पेंट इत्यादि करवाकर पंजाब से हरिद्वार लेकर आ रहे थे। जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं, शहजाद और इरशाद सगे भाई हैं एवं फरियाद इनका मामा है जो लगभग डेढ़ से 2 साल पहले परिवार सहित कलियर क्षेत्र में रहने आए थे। तीनों ने बेहद शातिर तरीके से एक-एक कर तीनों गाड़ियों को चोरी किया और चोरी कर पंजाब ले गए जहां ओरिजिनल नंबर प्लेट बदलकर, फर्जी नंबर प्लेट लगाई। पहचान छुपाने के लिए पूरी गाड़ी में दूसरा पेंट करवा लिया और चुपके से दो गाड़ियों को वापस हरिद्वार ले आए यहां उनका इरादा इन्हीं चोरी की गाड़ियों से भैंस चोरी कर मुजफ्फरनगर, सहारनपुर इत्यादि इलाकों में बेचने का था लेकिन तेजतर्रार हरिद्वार पुलिस की पैनी निगाहों से बच न सके।

अभियुक्तों की निशांदेही पर दिनांक 27/8/24 को थाना गंगनहर से चोरी बोलेरो पिकअप एवं दिनांक 11/08/24 को थाना कलियर क्षेत्र से चोरी अशोक लीलैंड वाहन बरामद किया गया। वाहन चोरी में एक और नाम प्रकाश में आया है जिसकी पुष्टि की जा रही है। 2022 में कोतवाली जालंधर, पंजाब से गोकशी के अभियोग में इरशाद व फरियाद कई दिन जेल भी रहे हैं। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की शानदार लीडरशिप क्वालिटी व एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह एवं सीओ रुड़की नरेंद्र पंत के बेहतरीन पर्यवेक्षण व पुलिस टीमों के आपसी सामंजस्य से किए गए इस खुलासे पर स्थानीय जनता द्वारा तहे दिल से हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा की गई।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *