न्यूज 127.
डीएवी स्कूल के पास एक डंपर और ट्रॉला में आमने सामने की टक्कर में ट्रॉला का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। सूचना पर मायापुर फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर केबिन काटने के बाद चालक को गंभीर हालत में बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार सिटी कंट्रोल रूम द्वारा फायर स्टेशन मायापुर में डी0ए0वी0 स्कूल के आगे पेट्रोल पंप के निकट एक डंपर एवं ट्रॉला में भिड़ंत की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर फायर स्टेशन मायापुर से एक रेस्क्यू यूनिट में मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पहुंची।
दोनों वाहनों के भिड़ंत के कारण ट्राला चालक, ट्रॉला के केबिन में बुरी तरीके से फंसा हुआ था फायर यूनिट द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आयरन कटर की सहायता से केबिन की बॉडी को काटकर सावधानीपूर्वक कार्य करते हुए कड़ी मशक्कत से उक्त फंसे हुए व्यक्ति को बाहर निकालकर एंबुलेंस की सहायता से स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया।
फायर यूनिट में खजान सिंह तोमर, विपिन तोमर, फायरमैन मातबर सिंह, वीरेंद्र सिंह, यशपाल राणा, काजल शामिल रही।