न्यूज 127.
डीएवी जोनल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों में इस दौरान गजब का उत्साह दिखा। इस प्रतियोगिता के विजेता अब डीएवी की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे।
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर, हरिद्वार में दो दिवसीय जोनल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 30 अगस्त को किया गया जिसका आज 31 अगस्त को विधिवत रूप से समापन हो गया। डीएवी कॉलेज प्रबन्धकर्तृ समिति के प्रधान पद्मश्री डाॅ. पूनम सूरी जी के अमूल्य मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष क्लस्टर, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। जिसके चलते विद्यार्थियों को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। इन खेल प्रतियोगिताओं में सभी डीएवी विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं।
इन आयोजनों का एकमात्र उद्देश्य युवा पीढ़ी द्वारा खेलों को करियर के रूप में अपनाने की अग्रिम तैयारी है। दो दिवसीय जोनल खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने निदेशक डॉक्टर वी. सिंह जी का हृदय से आभार व्यक्त किया, जिनके दिशा निर्देशन के कारण ही खेलों का इतना भव्य आयोजन हो सका। प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल जी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन व सहयोग की भावना उत्पन्न करते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य जी ने सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में मंच संचालिका की भूमिका का निर्वाहन हनी पटपटिया ने किया। दो दिवससीय क्रीड़ा स्पर्धा में विशिष्ट संयोजिका की भूमिका सुश्री हेमलता पाण्डेय तथा कुसुम बाला त्यागी के द्वारा निर्वाहित की गई। 31 अगस्त 2024 को जोनल खेल प्रतियोगिता में डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर, हरिद्वार, डीएवी कोटद्वार, डीएवी देहरादून, डीएवी बाजपुर, डीएवी हल्द्वानी, डीएवी काशीपुर, बीएम डीएवी हरिद्वार, डीएवी रुद्रपुर के विद्यार्थियों ने एथलीट्स, क्रिकेट, बास्केटबॉल, वालीबॉल, शूटिंग आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी-अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे खिलाड़ियों का चयन करना है। खेल विभागाध्यक्ष कमल पंत सहित विभाग के सभी शिक्षकों ने प्रतियोगिता की तैयारियाँ करने में बहुमूल्य योगदान दिया।
डीएवी राष्ट्रीय स्तर खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित प्रतिभागी परिणामों में क्रिकेट प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक वर्ग में डीएवी हल्द्वानी से जयवीर, शब्द, वेदांत, अभय, हर्षदीप, भावेश, डीएवी कोटद्वार से अमन, लखविंदर डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार से शौर्य जोशी, हर्षित, हिमेश, अमन, अमृतांश, अर्पित, वीर, देव एवं डीएवी देहरादून से शौर्य राना का चयन किया गया। बालक वर्ग के अंडर-17 में डीएवी काशीपुर के आदित्य चौहान,साध्य सिंह, मोहित मेहता, देवांश पांडे, अभय शर्मा, आयुष कुमार, यशपाल, साहित्य सिंह, मुदित सैनी, देव पुजारी एवं बीएम डीएवी हरिद्वार के पुनित यादव, तन्मय पुरी,प्रवीण खंकरियाल, आदर्श मैथानी,नमन कुमार एवं सक्षम विश्वास का चयन किया गया।
अंडर-19 छात्र वर्ग में डीएवी हल्द्वानी से राघव यादव, मानव यादव, लक्ष्य रायचंदानी, मन मोहन एस भंडारी, हर्षवर्धन एस नेगी, यशवंत पांडे, तुलीयांश राय, ऋषभ, डीएवी देहरादून से अनीस बिष्ट, नमन डिमरी, अभिषेक, प्रियांशु, डीएवी हरिद्वार से युवराज ठाकुर, तेजस्वी अनेजा, दीपांशु जोशी एवं डीएवी काशीपुर से रोनित लोहानी का चयन किया गया। क्रिकेट अंडर-19 बालिका वर्ग में डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार जूही बंसल, राधिका टांगरी, देवांशी अरोरा, कीर्ति शर्मा, देवाश्री, एलीना, स्तुति गुप्ता, वेदिता, विधि, राशि सैनी, अदित्री, डीएवी बाजपुर खुसमीत कौर, मन्नत, इकरा का चयन किया गया।
बास्केटबॉल प्रतियोगिता- बालिका वर्ग अंडर-19 में डीएवी कोटद्वार की महक, हंसिका, साक्षी, सृष्टि, सौम्या, वंशिका, अनुष्का, अनवि ममगई, अनवि सिन्हा, यशी और श्रेया कपूर का चयन किया गया। अंडर-14 बालक वर्ग मे डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार के सक्षम शर्मा आदित्य शर्मा, ईशान राजपूत, वेदांत तिवारी, देवांश कटियार, अर्जुन सिंह राठौड़, अग्रिम भारद्वाज, रुद्राक्ष आर्य, तेजस शर्मा, मृत्युंजय, आरव खान एवं अमोघ पांडे का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया।
अंडर 17 छात्र वर्ग में युवराज सिंह, आदित्य पांडे, कार्तिकेय सैनी, अजय नेगी, क्षितिज, यथार्थ नेगी, राघव पाराशर, अभिनव गोसाई, शौर्य भारद्वाज, शिवाय वर्मा, भावेश बजाज एवं डीएवी देहरादून के पियूष भट्ट राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए। अंडर 19 छात्र वर्ग में डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार से अर्णव अरोड़ा, आदित्य देव, आरुष अरोड़ा, हर्षित बिष्ट, तुषार गंभीर, एकलव्य ब्राह्मणी, अक्षत तिवारी डीएवी कोटद्वार के अभिषेक रावत, अनुभव रावत, आयुष जदली, जतिन रावत एवं डीएवी काशीपुर के कनिष्क राजपूत का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया। अंडर 17 छात्रा वर्ग में डीएवी,जगजीतपुर, हरिद्वार के गीतिका, समृद्धि, आस्था, आकृति, पावनी, जानह्वी, श्रेया, आरध्या, आकांक्षा, आंचल, अक्षिता, अलीशा का चयन किया गया। बालिका वर्ग में अंडर-14 में डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार के वान्या, समीक्षा, कृतिका, आन्या, रीत कौर, आरना, ऋद्धि, मुकुंदा, वान्या, आद्या, आरोही व एनी का चयन हुआ।
शूटिंग प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर राइफल में बालिका वर्ग के अंडर-17 आयु वर्ग में डीएवी,जगजीतपुर हरिद्वार की वैश्नवी लांबा, अंशिका कुमारी व जशलीन कौर का चयन हुआ। अंडर-19 बालिका वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल में डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार की वैश्नवी गुप्ता ने प्रथम व मान्यता सक्सेना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 बालिका वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल में डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार की अदिति गुप्ता, शिवि सिंह व अनंतिका चौधरी का चयन किया गया। बालक वर्ग के अंडर- 14 में 10 मीटर एयर राइफल में डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार के कुशाग्र वर्मा, अविराज सिंह, राघव सिंह, अश्विन चौहान एवं देवांश सैनी का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ। पुन: 10 मीटर एयर पिस्टल में अंडर- 17 बालक वर्ग में डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार के तनिष्क सिंह एवं अभिमन्यु का चयन किया गया।
10 मीटर एयर राइफल बालक वर्ग अंडर-17 में डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार के आरव चौधरी, अमोघ धीमान व अंशुमन रावत ने राष्ट्रीय स्तर के लिए अपना स्थान पक्का किया।
10 मीटर एयर राइफल अंडर-19 बालक वर्ग में डीएवी जगजीतपुर हरिद्वार के क्षितिज तोमर, बीएम डीएवी, हरिद्वार के रोहन सूद, सोमनाथ कुमार, कृष्णा गोयल एवं अनिकेत चौधरी का चयन किया गया।