साई संस्कार पब्लिक स्कूल दो महत्वपूर्ण पहलों का बना साक्षी




Listen to this article
  • विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
  • स्कूल में की गई इनसिनरेटर की स्थापना

न्यूज 127.
साई संस्कर पब्लिक स्कूल बीते दिवस दो महत्वपूर्ण पहलों का साक्षा बना। एक ओर जहां न्यायाधीश सिमरनजीत कौर ने व्यक्तिगत स्वच्छता, बाल विवाह जागरूकता और लोक अदालत पर स्कूल के बच्चों के समक्ष अपने विचार साझा किए वहीं दूसरी ओर सेंटर फॉर स्टडी ऑफ डेमोक्रेसी एंड कल्चर के सौजन्य से सदस्य अरविंद श्रीवास्तव के द्वारा स्कूल में इनसिनरेटर की स्थापना की गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन बुधवार को साई संस्कार पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व न्यायाधीश सिमरनजीत कौर, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) ने साई संस्कार पब्लिक स्कूल में अपने संबोधन से छात्राओं को बहुमूल्य जानकारी और अनुभव प्रदान किए।

उन्होंने छात्राओं को समाज में फैली कुरीतियों और बुराईयों के प्रति जागरूक करते हुए कानूनी जानकारी प्रदान की। उन्होंने जहां व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक किया वहीं दूसरी ओर बाल विवाह के प्रति भी जागरूक किया। स्कूल के बच्चों को लोक अदालत की जानकारी दी, कि कैसे लोक अदालतों में लंबित वादों का निस्तारण तत्काल किया जाता है।

स्कूल प्रबंधन ने इस कार्यशाला के लिए न्यायधीश सिमरनजीत कौर का आभार व्यक्त किया। कहा कि हम अपनी बेटियों को ज्ञान और आत्मविश्वास से सशक्त बनाना जारी रखेंगे। साई संस्कार पब्लिक स्कूल में 21 मई को आयोजित सत्र का उद्देश्य जीवन के आवश्यक कौशल और ज्ञान को साझा करना था।

वहीं दूसरी ओर साई संस्कार पब्लिक स्कूल को Centre for Study of Democracy and Culture और इसके सदस्य अरविंद श्रीवास्तव सर के प्रयास से एक इंसीनरेटर (कचरा नष्ट करने वाली मशीन) स्थापित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

इसके लिए स्कूल प्रबंधन ने Centre for Study of Democracy and Culture के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे विद्यालय की आधारभूत संरचना और हमारी बेटियों के स्वास्थ्य व कल्याण के लिए महत्वपूर्ण योगदान है।