DAV सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में यातायात जागरूकता अभियान




Listen to this article

NEWS 127. डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, हरिद्वार में यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। टीएसआई पंकज जोशी और टीएसआई मोहित रौथान ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, यदि हमें सुरक्षित रहना है, तो हमें यातायात के नियमों का पालन करना होगा और अन्य लोगों को भी जागरूक करना होगा। टीएसआई मोहित रौथान ने कहा, हमें गलत कार्यों से बचना है, न कि पुलिस से डरना है, पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है। अधिकारियों ने विद्यार्थियों से यातायात के बारे में प्रश्न पूछे और उन्हें ट्रैफिक लाइट, सड़क चिन्हों के नियमों से अवगत कराया।

टीएसआई पंकज जोशी ने कहा, 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के विद्यार्थी वाहन नहीं चलाएं, क्योंकि यह कानून के विरुद्ध है। साइकिल का प्रयोग करें, इससे शरीर स्वस्थ रहेगा और हम कानून के नियमों का पालन करेंगे।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग किया और सहायक कार्यक्रम अधिकारी अमिता सिंह का विशिष्ट योगदान रहा।