धनौरी और बडेढ़ी गांव में विजिलेंस का छापा, 19 लोगों के घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी




Listen to this article

हरिद्वार जिले में इन दिनों बिजली चोरी रोकने का अभियान लगातार जारी है। क्षेत्र में बिजली चोरी की शिकायतों पर गुरुवार को देहरादून से आई ऊर्जा निगम के साथ विजिलेंस टीम ने बडेढ़ी राजपूतान और धनोरी में छापेमारी की।

विजिलेंस की अलग – अलग टीम ने गांव में छापा मारकर 19 लोगो के यहां बिजली चोरी पकड़ी है। छापे की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

आपको बता दे इन दिनों विजिलेंस की अलग अलग टीम क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार काम कर रही है।

विजिलेंस और ऊर्जा निगम टीम में एसडीओ अश्वनी सिंह, अवर अभियता योगेंद्र रावत, निरीक्षक मारूत शाह, सहायक अभियंता विजिलेंस हनुमान सिंह रावत, विकास कुमार, धनजय कुमार आदि शामिल रहे।