पांच साल में 17 करोड़ नई नौकरियां, 9 करोड़ पर संकट




Listen to this article

न्यूज 127.
अगले पांच बेहद चुनौतियों वाले हैं। रोजगार की दृष्टि से देखें तो 2030 तक दुनिया में जहां करोड़ों नई नौ​करियों का सजृन होगा वहीं कुछ नौ​करियां समाप्त भी होगी।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आने वाला समय बड़े बदलावों से भरा हुआ है। जहां कुछ नौकरियां समाप्त होंगी, वहीं नई और उभरती हुई नौकरियों के अवसर भी मिलेंगे। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की 2025 की फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट के अनुसार, 2030 तक वैश्विक स्तर पर लगभग 17 करोड़ नई नौकरियां आएंगी। वहीं, कुछ सेक्टरों में नौकरियों में गिरावट का भी अनुमान है, जिसके कारण करीब 9.2 करोड़ नौकरियां समाप्त हो सकती हैं।