न्यूज 127.
- लखनऊ-लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने सीएम योगी से मुलाकात की, सीएम आवास पर पहुंची थी लखनऊ सुपर जायंट्स टीम, पूरी टीम अपनी जर्सी के साथ CM से मुलाकात करने पहुंची , LSG के मालिक, कप्तान,कोच और खिलाड़ियों ने की मुलाकात
- लखनऊ-यूपी में 17 पीपीएस अफसरों के तबादले, ट्रेनिंग कर चुके 6 अफसरों को तैनाती मिली, नितेश सिंह सीओ बिजनौर,राजीव प्रताप सिंह CO हमीरपुर, अंकित कुमार CO हरदोई, आस्था जायसवाल CO आजमगढ़, जयेंद्र नाथ अस्थाना CO हाथरस, संदीप वर्मा CO कासगंज, रामकृष्ण चतुर्वेदी मंडलाधिकारी चित्रकूट बनाए गए। सुशील कुमार सिंह मंडलाधिकारी लखनऊ बनाए गए, डॉ कृष्ण गोपाल सिंह सीओ फतेहपुर बनाए गए, प्रशाली गंगवार एसीपी नोएडा पुलिस कमिश्नरेट बनीं, अरविंद सोनकर सीओ अयोध्या,प्रगति चौहान CO पीलीभीत, कृष्णकांत त्रिपाठी सीओ बांदा,भूपेश पांडे CO आजमगढ़।
3.सहारनपुर-सीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने दिशा निर्देश, लोकल स्तर के फैसले लोकल स्तर से ही हो-CM, नए वित्तीय वर्ष से जीरो पावर्टी पर कार्य हो-CM, ‘छोटे निर्माण कार्यों के प्रोजेक्टों को न करें नजरअंदाज’, ‘निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारी लगाए जाए’, टीबी मुक्त अभियान में रोगियों को लें गोद-CM, सहारनपुर को प्लास्टिक मुक्त करें- सीएम योगी।
- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान, 80-20 वाले बयान पर बोले अखिलेश यादव, कोई 80-20 नहीं है, 80-20 बोलने वाले योगी नहीं हो सकते, 80-20 का मकसद सिर्फ हिंदू-मुसलमान करना, योगी वस्त्र से नहीं विचार से होता है, जो दूसरे का दुख अपना समझे वो योगी होता।
- लखनऊ वालों को मिलेगी घरों की सौगात, LDA करेगा 2100 मकानों का आवंटन, अप्रैल से एप्लीकेशन लिए जाने की तैयारी, LDA बोर्ड बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव, लखनऊ के देवपुर पारा में होगा आवंटन।
- लखनऊ-पर्यटकों को मिलेगी फ्री वाई-फाई की सुविधा, UP दर्शन और गौतम बुद्धा पार्क में मिलेगी सुविधा, फ्री इंटरनेट सेवा देने वाले होंगे यह पहले पार्क, साइबर सिक्योरिटी के भी होंगे विशेष इंतजाम।
- लखनऊ-विभूतिखंड थाने में पुलिसकर्मियों-वकीलों में मारपीट मामला, लखनऊ बार एसोसिएशन, सेंट्रल बार एसोसिएशन की बैठक, बैठक में कल एक दिवसीय हड़ताल का किया गया एलान ,कल दोनों ही बार के समस्त अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे, घटना में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग, अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमा रद्द करने की मांग की।
- संतकबीरनगर-निषाद पार्टी ने निकाली संविधान अधिकार रथ यात्रा, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के नेतृत्व में निकली यात्रा, 75वें दिन यह रथ यात्रा खलीलाबाद पहुंची, कलेक्ट्रेट पहुंचकर संजय निषाद ने DM को ज्ञापन सौंपा, पूर्व सांसद फूलन देवी के खिलाफ टिप्पणी का विरोध।
- कन्नौज -पीतांबरा महायज्ञ की कलश यात्रा को लेकर स्कूल बंद,नगर क्षेत्र के सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित, CBSE के परीक्षा केंद्रों को छोड़कर स्कूलों में अवकाश, कल से बोर्डिंग ग्राउंड में शुरू हो रहा 12 दिवसीय महायज्ञ।
- लखनऊ-नहाते हुए महिला की खींची गई फोटो, अर्धनग्न अवस्था में खींची गई अश्लील फोटो , फोटो वायरल करने की महिला को दी गई धमकी, आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला किया दर्ज, लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र का मामला।
- देवरिया-वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और युवकों में मारपीट, युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ की हाथापाई, मारपीट, पुलिस ने युवकों पर किया लाठीचार्ज , 4 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया, लार थाना क्षेत्र के मेहरौना बिहार बॉर्डर का मामला।
- मुजफ्फरनगर-मुजफ्फरनगर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में शातिर चोर के पैर में गोली लगने से घायल, मेरठ जनपद का निवासी है शातिर घायल चोर जावेद, मुठभेड़ के दौरान घायल का एक साथी जंगलों में फरार, घायल से चोरी का ट्रैक्टर व तमंचा 3 कारतूस मिले, घायल चोर जावेद पर गैंगस्टर और चोरी के 8 केस, खतौली कोतवाली के गंगनहर पटरी पर मुठभेड़।
- चित्रकूट -दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर युवक की हत्या की, दूसरा युवक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, घर के बाहर बैठे 2 लोगों को दबंगों ने मारी गोली, घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती, घटना के बाद से आरोपी युवक मौके से फरार हुआ, पुरानी रंजिश के चलते गोली मारने की जताई आशंका, पहाड़ी थाना क्षेत्र के कलवारा गांव की घटना।
- नोएडा -पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया औचक निरीक्षण , सेक्टर 126 थाना परिसर का किया औचक निरीक्षण, लक्ष्मी सिंह ने थाने में साफ सफाई रखने के दिए निर्देश, पीड़ित की तुरंत हो सुनवाई, अपराधियों पर कसे शिकंजा, डीसीपी रामबदन सिंह, एडीसीपी सुमित शुक्ला रहे मौजूद।
- कुशीनगर -राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कल कुशीनगर दौरा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संसाधन वितरण करेंगी, भूमि पट्टा वितरण करेंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, लाभान्वित लोगों में प्रमाण पत्र का भी करेंगी वितरण, कलेक्ट्रेट सभागार में होना है राज्यपाल का कार्यक्रम।
- बस्ती-जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी का वीडियो वायरल, बार बालाओं पर नोट उड़ाते वीडियो वायरल, पूर्व MLC मनीष जायसवाल का भी वीडियो वायरल, बीजेपी नेता प्रमोद चौधरी ने वीडियो वायरल किया, वायरल वीडियो पर संजय चौधरी ने दी सफाई, एक निजी कार्यक्रम का बताया वायरल वीडियो, 2023 में भी संजय चौधरी का वीडियो वायरल हुआ था।
- दिल्ली-नेता विपक्ष राहुल गांधी आज भारत लौटेंगे, अपनी विदेश यात्रा पूरी कर आज भारत लौटेंगे, रात 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे राहुल गांधी।