आस्था टीम ने गंगा के घाटों पर चलाया स्वच्छता अभियान




Listen to this article

न्यूज 127.
आस्था टीम ने ज्वालापुर स्थित जटवाड़ा पुल के गंगा घाट पर स्वच्छता और जागरूकता अभियान चलाया। क्षेत्रवासियों, यात्रियों और जनमानस से स्वच्छता के प्रति मां गंगा और क्षेत्र को साफ रखने की अपील की।
पिछले आठ वर्ष से नियमित रूप से अभियान को चला रही टीम आस्था के सदस्यों रविवार को संस्थापक अमित कुमार मुल्तानीया के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के दौरान गंगा के अंदर रेलिंग पर फंसे कपड़े, घाट से कांच के टुकड़े, भारी मात्रा में कूड़ा प्लास्टिक की बोतलें, पन्नी, और गंदे कपड़े को एकत्र कर कूड़ेदान में डाला।

गंगा सेविका प्रीति प्रजापति ने बताया कि टीम आस्था की मुहिम मेरा हरिद्वार सबसे सुंदर को नियमित चलाने में सभी गंगा भक्त और सेवक अभियान से जुड़कर मुहिम को बड़े स्तर पर देवभूमि हरिद्वार में चला रहे हैं जिसमें युवाओं का बड़ा योगदान है। गंगा भक्त केशव गायकवाड़ ने कहा कि हरिद्वार की पवित्रता और मर्यादा बनाए रखने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। पुष्पेंद्र ने कहा कि सभी संभव स्थानों पर पौधारोपण भी अवश्य करें। अभियान में कशिश, प्रीति प्रजापति, दिव्या, आयुष, संजय, गगन उपाध्याय, अमूल कुमार, तुषांत, पुष्पेंद्र, केशव, प्रजीत, संजीत, विकास, सौरभ, रुद्र, वीरेश, वंश आदि उपस्थित रहे।