योगासन में उत्तराखंड के अजय, हर्षित ने जीता रजत




Listen to this article

टीम उत्तराखण्ड के अजय वर्मा और हर्षित ने आर्टिस्टिक पेयर पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में रजत पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया। हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे योगासन मुकाबले में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रभाकर सिंह और प्रकाश कुमार साहू की टीम ने स्वर्ण पदक जीता जबकि कांस्य पदक कमल और अभिषेक टीम हरियाणा ने जीता। इसी श्रृंखला में आर्टिस्टिक पेपर महिला वर्ग का सेमी फाइनल राउंड समाप्त हुआ और शीर्ष आठ टीम अब फाइनल खेलेंगी उनमें क्रमशः महाराष्ट्र, हरियाणा एवं राजस्थान शीर्ष पर हैं।