न्यूज127
डीएवी सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर, लक्सर रोड, हरिद्वार में कक्षा दसवीें एवं बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। 6 एवं 7 फरवरी 2025 को स्कूल प्रांगण में आयोजित इस समारोह में बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया।

बच्चों की स्मृतियों को संजोकर रखने के उद्देश्य से कक्षानुसार ग्रुप फोटोग्राफ्स खींचे गए। वैदिक यज्ञ का आयोजन हवन कुंड में आहूति दी गई। सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस यज्ञ में परम पिता परमात्मा से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल एवं उपस्थित सभी अध्यापकों ने बच्चों पर अपने आशीर्वाद स्वरूप पुष्प वर्षा की।

प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने बताया कि विद्यालय में आशीर्वाद समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए किया जाता है, यह हमारे विद्यालय की वार्षिक वैदिक परम्परा है। प्रत्येक विद्यार्थी अपने जीवन की हर परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त करे, उसके लिए ईश्वर से प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया जाता है।

प्रसाद वितरण के पश्चात् विद्यार्थियों को सीबीएसई के निर्देशानुसार परीक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। उन्हें ओएमआर शीट को सही प्रकार से भरने का अभ्यास करवाया गया। तत्पश्चात् प्रवेश पत्र में दी गई जानकारी जांच कर, अभिभावकों एवं बच्चों के हस्ताक्षर लेकर, विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र सौंपे गए।
