न्यूज 127.
थाना राजपुर क्षेत्रान्तर्गत सहस्त्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल वाली रोड पर एक वैगन आर कार के अंदर एक महिला व पुरुष मृत अवस्था में पड़े मिले। पुलिस द्वारा शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी। दोनों की मौत कार्बन मोनो आक्साइड की वजह से होनी की पुष्टि हुई है। अंतिम जांच के लिए ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।
पुलिस के मुताबिक दोनों की पहचान राजेश साहू (50) और महेश्वरी (45) निवासी कांठ बंग्ला के रूप में हुई। राजेश साहू टैक्सी चलाता था। महिला महेश्वरी के पति की काफी पहले मौत हो चुकी है। अक्सर दोनों साथ रहते थे। आसपास के लोगों और परिजनों ने उनके शराब के आदी होने की भी बात बताई। शुरुआती जांच में कार के अंदर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई और न ही उनके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान थे।
पोस्टमार्टम में डॉक्टरों द्वारा शरीर मे कोई जहीरा चोट का होना नहीं पाया गया तथा डॉक्टरों द्वारा भी अत्यधिक शराब के सेवन व गाड़ी में गैस और तापमान के प्रभाव के कारण शरीर में कार्बन मोनो ऑक्साइड होने के चलते घटना की संभावना जताई, पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टर द्वारा दोनों मृतकों के शरीर में कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा की जांच के लिए उनके ब्लड सैम्पल को संरक्षित किया गया है, जिसे जांच हेतु FSL भेजा जायेगा।