दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा शानदार




Listen to this article

12वीं हेमान्या वशिष्ठ ने 98.8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान
10वीं में अनन्या कुकरेती ने 99.2 अंक लाकर बढ़ाया विद्यालय का मान

न्यूज 127.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम मंगलवार को जारी किये गए। परिणाम जारी होने के बाद डीपीएस रानीपुर में छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया।

कक्षा बारह की हेमान्या वशिष्ठ ने 98.8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं प्रथम शर्मा ने 98.6 अंक लाकर दूसरा तथा अद्वेत मिश्रा ने 98.2 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के 66 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। एकाउंटेंसी में हर्षित, अनुज ने 100 अंक प्राप्त किए। एआई विषय में पावनी, नैना, डॉलप्रिया ने 100 अंक प्राप्त किए। जीवविज्ञान में अग्राहया राठौर ने 100, रसायन विज्ञान में प्रथम, अद्वैत, यश एवं अम्बुज ने 100 अंक प्राप्त किए। भूगोल में हेमान्या वशिष्ठ, वृंदा तथा पार्थ सरथी ने 100 अंक प्राप्त किए। गणित में यश और शिवांश वर्मा ने 100 अंक प्राप्त किए राजनीतिक विज्ञान में सृष्टि चौबे ने 100 मनोविज्ञान में प्रथम तथा हेमान्या ने 100 अंक प्राप्त किए। चित्रकला में सिद्धी, वर्तिका, सान्वी, अनन्या, प्रिया स्नेहा, हरजोत, अवनी, प्रांजल आद्या, रिया एवं स्वस्ती ने 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवांवित किया।

डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य डॉ अनुपम जग्गा ने दसवी एवं बारहवीं की परीक्षा में बच्चों के शानदार परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि दसवीं बोर्ड परीक्षा 2025 में अनन्या कुकरेती ने 99.2 अंक लाकर स्कूल टॉप किया है, वहीं अनुश्री पारले ने 98.8, नवनी खंडेलवाल ने 98.6 देवांश कुमार ने 98.6 संस्कृति ने 98.4 गीतांशी ने 98.4, श्रेष्ठा शुक्ला, अमन, आरूष, सौरभ छाबड़ा ने 98.4, श्रेयांषी चौबे ने 98.2, आद्या धींगड़ा, गुनराज ने 98.2 खुशी वशिष्ठ एवं आदित्य राज ने 98 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर में अपना स्थान बनाया है। कक्षा 10 में रिकार्ड 81 बच्चों ने विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक लाकर शानदार रिजल्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय का नाम रौशन किया है।

डीपीएस रानीपुर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। हरिद्वार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। डॉ0 जग्गा ने बताया कि 40 प्रतिशत 186 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तथा 77 प्रतिशत बच्चों ने विशेष योग्यता के साथ 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। सेल्स एवं मार्केटिंग मे 8 इलैक्ट्रानिक्स हाईवेयर में 2 डेटा साईंस में 12 पेंटिंग में 2 गणित में 14 अंग्रेजी में 6 विज्ञान में 2 सामाजिक विज्ञान में 2, हिन्दी में 1 म्यूजिक 1 संस्कृत में 1 तथा एआई में 37 बच्चों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया।