न्यूज127
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में हरिद्वार के डीपीएस, डीएवी के बच्चों ने अपनी योग्यता के झंडे बुलंद किए। बच्चों ने परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्कूल का नाम गौरवांवित किया।
डीएवी जगजीतपुर इंटरमीडिएट में मानविकी वर्ग की नैंसी शर्मा ने 98 प्रतिशत अंक और हाईस्कूल में आदित्य जैन ने 98.2% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है। नैंसी ने इतिहास विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए है। वाणिज्य वर्ग में 96.4 प्रतिशत अंको के साथ निशांत अरोड़ा दूसरे स्थान पर और 96 प्रतिशत अंकों के साथ वाणिज्य वर्ग के ही तेजस्वी आहूजा तीसरे स्थान पर रहे।
मानविकी वर्ग की अग्रिमा ने 95.6 और विज्ञान वर्ग में लक्ष्य सिंघल ने 95.4% अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। डीएवी जगजीतपुर के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने बताया कि इंटरमीडिएट के 224 में से 30 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 137 बच्चों के 75% से अधिक अंक प्राप्त किए है। स्कूल का इंटरमीडिएट का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है। बताया कि हाईस्कूल में 98.2% अंकों के साथ आदित्य जैन स्कूल में प्रथम स्थान पर रहे हैं। 98% अंकों के साथ वरेण्या बलोनी दूसरे स्थान पर रही है। आन्या शर्मा, हेमंत सैनी, स्तुति गुप्ता और काशवी जोशी ने 97% अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। बताया कि हाईस्कूल में 258 में से 70 बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 175 बच्चों के 75% से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने अभिभावकों एवं सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य का कामना की तथा सभी अध्यापक अध्यापिकाओं को बच्चों का इसी प्रकार मार्गदर्शन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर की बात करें तो इंटरमीडिएट की परीक्षा में हेमान्या वशिष्ठ ने 98.8% प्रातिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है। इंटरमीडिएट साइंस ग्रुप में प्रथम शर्मा ने 98.6 प्रतिशत द्वितीय और अद्वैत मिश्रा ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
डीपीएस रानीपुर के प्रिंसिपल डॉ. अनुपम जग्गा ने बताया कि मानविकी वर्ग में इंटरमीडिएट की छात्रा हेमान्या वशिष्ठ ने 98.8% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है। मानविकी वर्ग में ही वृंदा शर्मा ने 96.2, गौरांग अग्रवाल ने 95.8, अभिज्ञान शर्मा ने 95.4, सृष्टि चौबे और पार्थ सारथी मिश्रा ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इंटरमीडिएट साइंस ग्रुप में प्रथम शर्मा ने 98.6 प्रतिशत, अद्वैत मिश्रा ने 98.2, अग्रहीय राठौर ने 97.8 प्रतिशत, यश ने 97.4, निम्मी ने 96.8 और सिद्धी कपूर ने 96.8% अंक प्राप्त किए हैं। वाणिज्य वर्ग में संस्कृति कांत ने 97.4, अनन्या दुबे ने 97.2, अनन्या सिंह, रिहान और हर्षित ने 96%, अनुज कुमार ने 95.8, मॉली सेठ ने 95.2% अंक प्राप्त की है।
डीपीएस रानीपुर स्कूल में सीबीएसई हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में अनन्या कुकरेती ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है। अनुश्री ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और नवानी खंडेलवाल और देवंश कुमार ने 98.6% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा ने बताया कि हाई स्कूल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में संस्कृति, गीतांसी यादव, श्रेष्ठ शुक्ला, अमन कुमार, आरुष अग्रवाल, सौरभ छाबरा सभी छात्रों ने संयुक्त रूप से 98.4% अंक प्राप्त किए हैं, इसी प्रकार श्रेयांशी चौबे, आदित्य ढींगरा, गुणराज सिंह ने 98.2% अंक प्राप्त की है वहीं खुशी वशिष्ठ और आदित्य राज ने 98% प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।