पूर्व CM डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि से फिल्म में पार्टनरशिप के नाम पर करोड़ों की ठगी




Listen to this article

न्यूज 127.
उत्तराखंड के पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी अभिनेत्री और निर्माता आरुषि निशंक से चार करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने प्रकाश में आया है। ठगी के आरोप में मुंबई के दो फिल्म प्रोड्यूसर, मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला के खिलाफ देहरादून के कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों ने अरुषि को फिल्म में मुख्य भूमिका देने और फिल्म के मुनाफे में पार्टनरशिप देने के नाम पर करोड़ों रुपये हड़प लिए।
पुलिस को दी तहरीर में बताया जा रहा है कि प्रोड्यूसर्स ने कहा कि इस फिल्म में एक और मुख्य भूमिका है, जिसे आरुषि को निभाने के लिए ऑफर किया गया। लेकिन इसके लिए शर्त रखी गई कि उन्हें पांच करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा, जिससे उन्हें फिल्म की कमाई में 20% का हिस्सा मिलेगा। उन्होंने वादा किया कि अगर अरुषि को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई या वे संतुष्ट नहीं हुईं तो उनकी रकम 15% ब्याज के साथ लौटा दी जाएगी। आरुषि ने इन बातों पर भरोसा कर लिया और 9 अक्टूबर 2024 को हिमश्री फिल्म्स और मिनी फिल्म्स के बीच एमओयू साइन हुआ। इस प्रकरण में जानकारी लेने के लिए आरूषि को फोन किया था। लेकिन फोन नही उठ पाया।