न्यूज 127.
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के मार्गदर्शन में हरिद्वार पुलिस लगातार अपराधिक घटनाओं का खुलासा कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह ने यूपी में भी लूट की एक घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर लूटे गए मोबाइल, नगदी व ज्वैलरी बरामद किये गए। कप्तान द्वारा पुलिस टीम को 5000 के ईनाम की घोषणा की गई है।
पुलिस के मुताबिक दिनांक-10.06.2024 को लखनौता थाना झबरेड़ा निवासी रितिक द्वारा थाना झबरेडा में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दिनांक-09/10.06.2024 की रात मोटर साईकिल सवार 03-04 अज्ञात बदमाशों ने इकबालपुर रोड पर निर्माणाधीन हाईवे के पास तमंचे के बल पर उसकी मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस, मोबाइल फोन, पर्स, आधार कार्ड, पेन कार्ड व नकदी लूट ली। शिकायत के आधार पर थाना झबरेड़ा पर मुकदमा अपराध संख्या 193/24 धारा 392 आईपीसी पंजीकृत कर उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया।
ग्रामीण अंचल में बसी आबादी से संबंधित गंभीर प्रकरण होने के चलते एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा तत्काल पुलिस टीमें गठित कर पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह एवं सीओ मंगलौर विवेक कुमार को सौंपी। गठित टीम ने इलेक्ट्रॉनिक व मैनुअल स्ट्रैटर्जी पर फोकस करते हुए जल्द ही अपने मुखबिर तंत्र को लाभकारी सूचना देने के लिए एक्टिव किया।
मामले में पुलिस के तुरंत सक्रिय होने का असर तब दिखा जब कुशल सुरागरसी पतारसी के चलते मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने इकबालपुर-कुंजा रोड से 04 संदिग्धों को दबोचने में सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने चारों संदिग्ध के कब्जे 315 बोर के 03 तमंचे व 01 अदद चाकू के साथ-साथ युवक से लूटी गई मोटर साईकिल बरामद की।
पकड़े गए आरोपित से सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने इससे पहले माह जनवरी में थाना झबरेड़ा क्षेत्रान्तर्गत गोकुलपुर देवबंद रोड पर मोबाईल फोन व 7200 नकदी लूटना बताया एवं आरोपी उम्मीद व मोहित ने दिनांक- 07.06.2024 को छुटमलपुर सहारनपुर में मोटर साईकिल सवार महिला व पुरूष के साथ लूट की घटना को अंजाम देकर उनसे भी 02 मोबाईल फोन व कान के कुंडल को लूटा। उक्त सम्बन्ध में थाना फतेहपुर सहारनपुर में जानकारी करने पर मु0अ0सं0- 112/2024 धारा-392 भादवि0 पंजीकृत होना पाया गया।
गोकुलपुर देवबंद रोड जनवरी माह में की गई वारदात के संबंध में भी थाना झबरेड़ा पर विनोद कुमार निवासी ग्राम बंदरजुड्डा थाना देवबंद जिला सहारनपुर उ0प्र0 द्वारा दी गई शिकायत पर दिनांक- 24.01.2024 को बाईक सवार 03 अज्ञात बदमाशो द्वारा दिनांक- 23.01.2024 की रात में तमंचा दिखाकर वादी का मोबाईल फोन व 7200 रूपये नगदी छीन लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 112/2024 धारा-392/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया था।
पूछताछ के पश्चात पकड़े गए आरोपियों की निशांदेही पर करौदी भगवानपुर स्थित किराये के कमरे से उक्त घटनाओं से सम्बन्धित मोबाईल फोन, नकदी, पर्स, आधार कार्ड, पेन कार्ड व पीली धातु की बाली आदि बरामद किया गया। आरोपितों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
इनके द्वारा सुनसान इलाकों में वारदात को अंजाम दिया जाता था। अगर दो या तीन मोटरसाइकिल एक साथ जाती थी तो ये लोग हमला नहीं करते थे लेकिन अगर कोई सुनसान इलाके में सिंगल मोटरसाइकिल जाती थी तो यह लोग मोटरसाइकिल से उसका पीछा करके इनके मनमाफिक स्थान आने पर एकदम से मोटरसाइकिल सामने लगाकर, तुरंत उतरकर राहगीर के सीने में तमंचा लगाकर जो भी कुछ होता था लूट लेते थे जिस कारण पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया था।
चारों अभियुक्त पांचवी और छठी पास हैं। उम्मीद छठवीं पास पुताई/पुट्टी का काम करता है, मोहित पांचवीं पास कारपेंटर का काम करता है, अमित कुमार अचार कंपनी में काम करता है और प्रिंस मजदूरी का काम करता है। उम्मीद की बहन रुड़की क्षेत्र में रहती है जिसके पड़ोस में मोहित रहता था जिससे इनकी आपस में दोस्ती हो गई। मोहित का दोस्त, अमित कुमार है जबकि प्रिंस, उम्मीद का सगा भांजा है।
अंतरराज्यीय स्तर के बदमाशों को पकड़ने एवं सफल खुलासे पर एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस टीम को 5000 इनाम देने की घोषणा की गई एवं स्थानीय क्षेत्रवासियों द्वारा झबरेड़ा थाना पुलिस की त्वरित एवं सटीक कार्रवाई पर खुशी जाहिर की गई व पीड़ित पक्ष द्वारा थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को बधाई दी गई।
नाम व पता आरोपित-
- उम्मीद पुत्र सकुर निवासी सरूरपुर थाना बागपत जिला बागपत हाल निवासी सोनीपत हरियाणा
- मोहित पुत्र यादराम सिंह निवासी सिवारा जिला बिजनौर उ0प्र0
- अमित कुमार पुत्र स्वर्गीय घासीराम निवासी देवबंद, सहारनपुर उ0प्र0
- प्रिंस पुत्र दिलशादनिवासी कैराना शामली हाल सोनीपत हरियाणा
पुलिस टीम-
- थानाध्यक्ष झबरेडा अंकुर शर्मा
- उ0नि0 संजय पूनिया (चौकी प्रभारी इकबालपुर)
- उ0नि0 नवीन कुमार
- हे0का0 रामवीर
- कानि0 रणवीर
- कानि0 देवेश
- कानि0 मुकेश