एच.आर. पब्लिक स्कूल, लक्सर में 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत




Listen to this article

न्यूज 127.
मेहनत लगन और समर्पण जब एक साथ हो तो परिणाम उत्कृष्ट होता है। यह परीक्षा परिणाम आने पर स्टूडेंटस ने साबित कर दिया। एच.आर. पब्लिक स्कूल, लक्सर के लिए यह वर्ष अत्यंत गौरवपूर्ण रहा। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होकर 100% सफलता प्राप्त की और एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

इस वर्ष परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों ने न केवल सफलता प्राप्त की, बल्कि उच्चतम अंकों के साथ विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में कार्तिक बंसल और अंशदीप कौर ने 96.8% अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शगुन सिंह ने 94.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और भाविका सैनी ने 94.4% तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के चेयरमैन गोपाल अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा, यह सफलता विद्यार्थियों के परिश्रम और शिक्षकों के मार्गदर्शन का फल है हमारा लक्ष्य सभी विद्यार्थियों को संपूर्ण विकास की ओर अग्रसर करना है।

विद्यालय की डायरेक्टर मीनाक्षी अग्रवाल ने कहा, विद्यालय विद्यार्थियों को केवल परीक्षा के लिए नहीं बल्कि जीवन के लिए भी तैयार करता है इस सफलता ने हमारे प्रयासों को सार्थक किया है। यह सफलता केवल परीक्षा परिणाम नहीं, बल्कि एक शैक्षिक संस्कृति की जीत है। यह उपलब्धि भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा देती है।

वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य अनीश कुमार सिंघल ने विद्यार्थियों की मेहनत, नियमित मूल्यांकन प्रणाली और विशेष शिक्षण सत्रों को सफलता का आधार बताया। उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों शुभकामनाएं दीं।