महापौर किरण जैसल और विधायक मदन कौशिक ने खेली धर्मशाला समिति के संग फूलों की होली




Listen to this article

न्यूज 127.
राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति ने बुधवार को फूलों की होली खेली। सूरजमल धर्मशाला में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में महापौर किरण जैसल और विधायक मदन कौशिक ने धर्मशाला सुरक्षा समिति संग फूलों की होली खेली और सभी को होली की शुभकामनाएं दी। समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर नगर विधायक मदन कौशिक ने सभी धर्मशाला प्रबंधकों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि रंगों का यह त्योहार हमें मिलजुल कर सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है। नव निर्वाचित मेयर किरण जैसल ने सभी धर्मशाला प्रबंधकों को सकारात्मक सहयोग का आश्वासन देते हुए होली की शुभकामनाएं दी। होली मिलन कार्यक्रम में राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महेश गौड़, महासचिव विकास तिवारी, भूपतवाला की धर्मशाला समिति के अध्यक्ष महंत भीमसेन, कोषाध्यक्ष सोनू शर्मा, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, पार्षद दीपक शर्मा, सचिन कुमार, रमेश भाई ठाकर, जयपाल सिंह रुहेला, प्रभात कौशिक, नारायण शर्मा,
रमेश मिड्ढा, भोला दत्त जोशी, भूपेन्द्र कुमार आदि धर्मशाला प्रबंधक उपस्थित रहे।