IAS MAYUR DIXIT मयूर दीक्षित होंगे हरिद्वार के नए जिलाधिकारी




Listen to this article

न्यूज 127.
शासन ने देर शाम हरिद्वार के नए जिलाधिकारी का नाम घोषित कर दिया। आईएएस अधिकारी मयूर दीक्षित को हरिद्वार जनपद की कमान सौंपी गई हैं:—साल 2013 बैंच के आईएएस मयूर दीक्षित टिहरी गढ़वाल में जिलाधिकारी थे। शासन ने उनको नई तैनाती हरिद्वार जिलाधिकारी की दी है।