न्यूज 127.
गाजियाबाद निवासी प्रॉपर्टी डीलर संजय यादव की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या किसी ओर ने नहीं प्रॉपर्टी डीलर के दो दोस्तों ने ही की थी। दोनों आरोपियों ने दोस्त के पैसे और आभूषण हड़पने के लिए यह साजिश रची। हत्या के लिए कुत्ते के गले का पट्टा इस्तेमाल कर गला दबाकर हत्या की और फिर शव को उसकी ही कार में रखकर आग लगा दी।
संजय के शव को ठिकाने के लिए आरोपियों ने चार घंटे तक घना अंधेरा होने का इंतजार किया। रात करीब 11 बजे उन्होंने दादरी के नंगला नैनसुख के पास कार और उसमें रखे शव में आग लगा दी। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि संजय हर समय अपने पास मोटी रकम रखते थे। साथ ही सोने के गहने भी पहनते थे। पैसे और गहनों को हड़पने के लिए दोनों ने उसकी हत्या की। साजिश के तहत संजय को अपने पास बुलाया। तीनों ने एक साथ बैठकर बीयर पी और उसके बाद नशा होने पर प्रॉपर्टी डीलर से सोने की चेन, ब्रेसलेट, अंगूठी और 6250 रुपये लूट लिए। विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी।