नवनियुक्त दरोगाओं से बोले पीएम मोदी, डंडे से पहले करे दिल का इस्तेमाल




नवीन चौहान.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रोजगार मेले को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर 9055 दरोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में नवनियुक्त दरोगाओं को कहा कि आपको समाज के प्रति संवेदनशील बनना है। सरकार आपको डंडा देगी लेकिन उससे पहले परमात्मा ने दिल दिया है। आपको सेवा और शक्ति का प्रतिबिंब बनना है ताकि अपराधी भयभीत और शरीफ आदमी निडर रहे।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस को अपना इकबाल हर हाल में बरकरार रखना है। आपको अपराधी से दस कदम आगे सोचना होगा। कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी डीएस चौहान ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम के दौरान मेरठ पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड पर उ0नि0 ना0पु0, प्लाटून कमांडर पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के कुल 786 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। इससे पूर्व मुख्यमंत्री, उ0प्र0, उप मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से नवनियुक्त अभ्यर्थियों को पुलिस विभाग में सम्मिलित होने की शुभकामनायें दी गई। इसके पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ, पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र मेरठ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।

उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक देहात, पुलिस अधीक्षक, यातायात, पुलिस अधीक्षक, नगर एवं समस्त क्षेत्राधिकारी के साथ-साथं अभ्यर्थियों के परिजन भी उपस्थित रहे तथा अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ, पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र मेरठ, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय द्वारा नवनियुक्त अभ्यर्थियों को आर्शी वचन देते हुए ग्रुप फोटो खिचवाये गयें। उक्त कार्यक्रम से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें मुकेश कुमार रावत प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन्स मेरठ द्वारा पूर्ण करायी गयी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *