न्यूज 127.
उधमसिंह नगर में कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात हुए तो एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने स्वयं प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच कर मोर्चा संभाला। जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा के कारण हालात बिगड़ गए हैं। एसएसपी ने स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर राहत एवं बचाव का कार्य कराकर फंसे लोगों की जान बचायी। एनडीआरएफ और जल पुलिस मौके पर तैनात की गई है।

एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ0 मंजूनाथ टीसी द्वारा खटीमा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया गया। जिसमें उनके द्वारा स्वयं राफ्ट में बैठकर बाढ़ डूब क्षेत्र में पहुंचकर बाढ़ प्रभावित लोगों की सुरक्षित स्थान पहुंच कर जान बचाई गई। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जल पुलिस और स्थानीय पुलिस द्वारा भी लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों में भी थाना पुलिस द्वारा लगातार सतर्क दृष्टि रख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।