SSP मंजूनाथ टीसी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संजीदा, मौलवी को सख्त सजा दिलाने के लिए सबूत जुटाए




Listen to this article

काजल राजपूत.
एसएसपी मंजूनाथ टीसी जनता की सुरक्षा को लेकर पूरी संजीदगी से कार्य करते है। लेकिन जब बात पीड़ित महिलाओं को इंसाफ दिलाने की आती है तो आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाकर मुकदमे को मजबूती प्रदान करते है। ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के तौर पर मंजूनाथ टीसी पुलिस टीम का मनोबल बढ़ाकर रखते है।

ऐसा ही कुछ जनपद ऊधम सिंह नगर के गांव मलसी में मदरसे के मौलवी द्वारा नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार करने वाले प्रकरण में देखने को मिला। घटनाक्रम के मुताबिक नाबालिक पीड़िताओं ने पुलिस को बताया कि वह हजरत साहब के पास मस्जिद में उर्दू सीखते थे। मौलवी साहब अपने मोबाईल में अश्लील वीड़ियो दिखाते तथा गुप्तांगों को गलत तरीके से छूते थे। पीड़िताओं के मुताबिक मौलवी इस घटना के संबंध में किसी को बताने पर उनके पिता को जादू टोने की मदद से जान से मारने की धमकी देता था। पीड़िताओं ने बताया कि वह पिछले एक माह से ही मदरसे जा रही थी तथा मदरसा में दाखिले के दूसरे- तीसरे दिन से ही अभियुक्त ने उन्हें अपने कमरे में बुला कर उन्हे अश्लील वीड़ियो दिखा कर अश्लील हरकतें की जा रही थी। इस प्रकरण की जानकारी मिलते ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी। कोतवाली रुद्रपुर में मु0अ0सं0-409/2024 धारा 74/75(1)(i)/75(iii)/351(3) बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने इस मुकदमे की विवेचना तेर तर्रार महिला उप निरीक्षक दीपा अधिकारी के सुपुर्द की गयी। विवेचक दीपा अधिकारी ने वादिनी और उसकी नाबालिक के बयान अंकित किये गये तथा साथ ही अन्य नाबालिक पीड़िताओं के बयान अंकित किये गये। पीड़िताओं के मा0 न्यायालय में धारा 183 बीएनएसएस दर्ज कराये गये। बयानों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 64(2) बीएनएस व 5/6पोक्सों एक्ट की वृद्धि की गयी व धार 74बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट को जोड़ा गया। पुलिस की विवेचना में छह पीड़िताओं के साथ घटना होने की पुष्टि हुई है। जबकि अन्य बालिकाओं से जानकारी की कार्यवाही प्रचलित है। वही दूसरी और पुलिस ने नामजद अभियुक्त शब्बीर हुसैन पुत्र वसीर अहमद नि0 डॉग, थाना जहानाबाद, पीलीभीत उ0प्र0 उम्र- 42 वर्ष को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया। सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर को प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर को पर्यवेक्षक अधिकारी बनाया गया। एसआईटी ने कोर्ट से आरोपी की पुलिस कस्टडी रिमांड हेतु प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रिमांड स्वीकार कर लिया।
जिसके बाद पुलिस टीम अभियुक्त को उप कारागार हल्द्वानी से पुलिस कस्टडी में लाया गया। तथा घटना स्थल का भौतिक रूप से निरीक्षण कराया गया, निरीक्षण के दौरान अभियुक्त का मोबाइल बरामद हुआ , जो उसके द्वारा मदरसे के उसी AC रूम में छिपाया गया था। बरामद मोबाइल के अंदर ब्राउजिंग हिस्ट्री में बहुत अधिक संख्या में पोर्न वीडियो मिले। जिसका जिक्र नाबालिग बच्चियों द्वारा दिखाया जाना बताया गया था, जिसकी पुष्टि हुई है। बरामद मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच हेतु भिजवाया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस को मोबाइल से कई साक्ष्य बरामद हुए है। ​

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए पुलिस टीम सबूतों को जुटाने का कार्य कर रही है। तमाम पुख्ता सबूत पुलिस के मिले है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ऊधमसिंह नगर पुलिस पूरी तरह से संजीदा है। रात्रि गश्त और चेकिंग को प्रभावी तरीके से कराया जा रहा है। महिला संबंधी सूचनाओं को तत्परता से कार्रवाई की जाती है। समाज में ऐसा घिनौना कृत्य करने वाले आरोपियों को जेल भेजने के लिए पुलिस सदैव तत्पर है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *