न्यूज 127.
दिल्ली शराब नीति घोटाले में जमानत पर चल रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया जिसमें उन्होंने जमानत अवधि बढ़वाने की याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की थीं
सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से पूछा कि जब जस्टिस दत्ता की पीठ पिछले हफ्ते बैठी हुई थी, तब याचिका क्यों दायर नहीं की गई थी? बतादें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य आधार पर अपनी जमानत अवधि को सात दिन बढ़वाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की थी, जिससे कोर्ट ने इनकार कर दिया। बतादें सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत देने का आदेश दिया था। कोर्ट ने लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए केजरीवाल को जमानत देते हुए कुछ शर्तें भी लगाईं और कहा कि केजरीवाल को एक जून को जेल वापस आना होगा।