न्यूज 127.
क्राइम कंट्रोल रोकने में नाकाम हो रहे पुलिस कर्मियों के खिलाफ एसएसपी सख्त एक्शन ले रहे हैं। इसीक्रम में गोकशी की घटना रोकने में नाकाम पूरी पुलिस चौकी को ही सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा संबंधित पुलिस चौकी क्षेत्र के थाना प्रभारी को भी निलंबित किया गया है। एसएसपी ने दो टूक शब्दों में कहा है कि अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। पुलिस कर्मी वर्दी के प्रति वफादार रहकर अपराध रोके और अपराधियों को जेल पहुंचाएं।
यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ का है। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बृहस्पतिवार को गोकशी की घटनाओं को रोकने में नाकाम इंचौली थाने की लावड़ चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज विनोद कुमार और हेड कांस्टेबल विनोद कुमार सहित सिपाही रोहित, मनीष, संदीप, मुनेश और शुभम को सस्पेंड कर दिया। साथ ही इंचौली थाने के इंस्पेक्टर अतुल कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है।
एसएसपी क्षेत्र में हो रही गोकशी की घटनाओं और क्राइम को लेकर सख्त है। उन्होंने नौचंदी थाना क्षेत्र के एक नाले में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद फूलबाग कॉलोनी की पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया था और सरूरपुर थाने की हर्रा खिवाई चौकी पर तैनात पूरे स्टाफ को भी सस्पेंड करते हुए गोकशी और क्राइम को रोकने में नाकाम पुलिस कर्मचारियों में अधिकारियों पर सख्त एक्शन की बात कही थी. उसके बाद भी गोकशी और क्राइम को रोकने में पुलिस की नाकामी नजर आने पर उन्होंने लावड़ चौकी और इंचौली इंस्पेक्टर पर बड़ा एक्शन लिया है।