DAV पब्लिक स्कूल देहरादून में शिक्षकों की दो दिवसीय कार्यशाला का समापन




Listen to this article

न्यूज 127.
डीएवी सीएई, नई दिल्ली की ओर से डीएवी पब्लिक स्कूल, देहरादून में शिक्षकों के प्रशिक्षण के उद्देश्य से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत चार विषयों से संबंधित कार्यशाला का सफलतापूर्वक संचालन किया गया।

28 व 29 मई को आयोजित कार्यशाला मुख्य रूप से नैतिक शिक्षा, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेज़ी व ईईडीपी-1 (प्राइमरी कक्षाओं के छोटे बच्चों से संबंधित) आदि विषयों पर आधारित थीं।

इन विविध विषयक कार्यशालाओं में डीएवी की ही उत्तराखंड ज़ोन में स्थित विभिन्न शाखाओं जिनमें देहरादून, कोटद्वार, काशीपुर, हल्द्वानी, बाज़पुर, रुद्रपुर से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

डीएवी पब्लिक स्कूल की देहरादून शाखा की प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया जी ने इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए शिक्षकों का यथोचित स्वागत किया।

प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए अपने सुवचनों द्वारा सभी को इन दो दिवसीय कार्यशाला का लाभ उठाने तथा अर्जित ज्ञान को अपने दैनिक कक्षागत शिक्षण में प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने यह भी कहा कि नवीन शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों को भली-भांति पूरा करने के लिए इस प्रकार की कार्यशालाओं का समय-समय पर आयोजन किया जाना बहुत आवश्यक है एवं देशभर में डीएवी विद्यालय इस दिशा में पूर्ण रूप से समर्पित एवं कार्यरत हैं।

मास्टर प्रशिक्षकों (ट्रेनर्स) ने अपने अनुभव तथा कौशल का परिचय देते हुए, इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने वाले शिक्षकों को अनेक प्रकार की गतिविधियों द्वारा उनके शिक्षण कार्य को अधिकाधिक रोचक व ज्ञानवर्धक बनाने का पूर्ण प्रशिक्षण दिया।

मास्टर प्रशिक्षकों (ट्रेनर्स) के रूप में डीएवी पब्लिक स्कूल, देहरादून के ‌नैतिक शिक्षा में अध्यापक रोहित शर्मा, सामाजिक विज्ञान में अध्यापिका पूनम शर्मा, अंग्रेज़ी विषय में शिक्षक आशीष चड्ढा, ईईडीपी-1 में शिक्षिका नीना शर्मा तथा लता रावत (कोटद्वार) ने कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सभी शिक्षक अपने कौशल एवं योग्यताओं के विकास हेतु बहुत उत्साहित दिखाई दिए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *