न्यूज 127.
कनखल की रहने वाली एक युवती की उसके ही प्रेमी ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा में दिया गया। बताया गया कि गेस्ट हाउस मालिक अंकुश चौधरी ने अपनी गर्लफ्रेंड को हरिद्वार से बुलाया और सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। अंकुश को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी और लड़के से भी बात करती है।
हत्या करने के बाद आरोपी ने पुलिस चौकी में पहुंचकर सरेंडर कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर एएसपी राजीव कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए है। पुलिस ने युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव धनौरी निवासी अंकुश पुत्र विक्रम गजरौला अद्यौगिक नगरी में एक गेस्ट हाउस का संचालन करता है। उसके हरिद्वार के कनखल की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार को उसने फोन कर अपनी प्रेमिका को गेस्ट हाउस बुलाया। यहां रात में उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद अंकुश ने उसे गोली मार दी।
गोली लगने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी अकुंश ने स्वयं को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी अंकुश से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।