न्यूज 127.
प्रयागराज में संगम पर भगदड़ मचने के बाद पैदा हुई अव्यस्था को संभालने के बाद प्रशासन ने तीनों शंकराच्यों को एक साथ स्नान कराने की तैयारी की है। इसकी सूचना प्रशास ने जारी की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तीनों शंकराचार्य द्वारका पीठ के स्वामी सदानंद सरस्वती, ज्योतिषपीठ के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और श्रृंगेरी मठ के विधु शेखर भारती एक साथ सेक्टर 22 से संगम के लिए सुबह 11 बजे रवाना होंगे। इससे पहले भगदड़ की जानकारी सामने आने पर अखाड़ों ने शाही स्नान से मना कर दिया था। लेकिन अब हालात सामान्य होने पर अमृत स्नान करने की बात कही जा रही है।
तीनों शंकराचार्य एक साथ करेंगे मौनी अमावस्या पर स्नान


