न्यूज 127.
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी पर ‘सदैव अटल’ स्मृति स्थल जाकर भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद डा. नरेश बंसल ने नमन करते हुए उन्हें अपनी पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने अटल जी को याद करते हुए कहा कि “राष्ट्रपुरुष युगदेवता कोमल हृदय महान अटल जी आपको कोटि कोटि प्रणाम। “डा. नरेश बंसल ने कहा की अटल जी एक महान नेता, कुशल वक्ता और कवि थे।अटल जी का योगदान भारतीय राजनीति और समाज में अमिट रहेगा।
डा. बंसल ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने अद्वितीय नेतृत्व और समर्पण से भारतीय राजनीति को नई दिशा दी व भारत को मजबूती प्रदान की।उनका संयुक्त राष्ट्र सभा मे हिन्दी मे भाषण,निर्भय होकर परमाणु परीक्षण व एनडीए की सरकार के साथ देश में मजबूत विकास की नींव रखना भुलाया नहीं जा सकता।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि उनका जीवन समर्पण, संघर्ष और सफलता का जीवंत उदाहरण है। वाजपेयी जी केवल एक राजनेता ही नहीं, बल्कि एक सच्चे राष्ट्र निर्माता थे, जिन्होंने हमेशा देशहित को सर्वोपरि माना।अटल जी भारतवासियों के हृदय में अटल थे, अटल है और सदैव अटल रहेंगे।
डा. नरेश बंसल ने बताया कि पूरे भारत मे श्रद्धेय अटल जी की जन्म शताब्दी के कार्यक्रम वर्ष भर उन्हे याद रखते हुए मनाए जाएगें। डा. नरेश बंसल ने कहा इस निमित्त भाजपा ने एक केन्द्रीय आयोजन समिति बनाई है जिसके वो भी सदस्य है जो पूरे भारत मे हर राज्य मे हर जिले,हर ग्राम हर बूथ तक अटल जी की जन्म शताब्दी पर होने वाले कार्यक्रम का समन्वय करेगी।