- जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह के निर्देश पर राजकीय खाद्य गोदाम में छापेमारी, मिली गड़बड़ी
न्यूज127
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के निर्देशों पर हरिद्वार प्रशासन की टीम ने राजकीय खाद्य गोदाम में छापेमारी की। डिप्टी कलेक्टर मनीष सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने गोदाम में रखी खाद्य सामग्री का स्टॉक रजिस्ट्रर का मिलान किया। स्टॉक में अनियमिताओं की पुष्टि हो चुकी है। गोदाम के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी। निरीक्षण में पाया गया कि 197 कट्टे गेहूं कम और 3736 कट्टे चावल अधिक पाए गए। इस गंभीर गड़बड़ी के संबंध में मौके पर उपस्थित वरिष्ठ विपणन निरीक्षक प्रशांत मैथानी और राहुल भट्ट से पूछताछ की गई, लेकिन वे कोई स्पष्ट और संतोषजनक उत्तर देने में असफल रहे।
हरिद्वार जिला प्रशासन को राजकीय खाद्य गोदाम में गड़बड़ी होने की सूचना मिली। इसी के साथ राशन की दुकानों पर भेजे जाने वाले चावल व गेंहू की गुणवत्ता भी बेहद घटिया किस्म की बताई गई। सूचना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह ने डिप्टी कलेक्टर मनीष सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान के नेतृत्व में प्रशासन की संयुक्त टीम गठित की। प्रशासन की टीम सुबह करीब साढ़े 10 बजे ज्वालापुर तहसील के सामने स्थित राजकीय ख़ाद्य गोदाम पर पहंच गई। गोदाम के मुख्य द्वार को बंद करा दिया गया तथा गोदाम में खाद्य सामग्री से भरे वाहनों और खाली वाहनों को यहां स्थिति रखने के निर्देश दिए। मनीष सिंह और कुश्म चौहान ने खाद्य सामग्री की निकासी और खरीददारी के रजिस्ट्रर से गोदाम में रखे स्टॉक का मिलान किया। वाहनों में लदी हुूई खाद्य सामग्री के बोरों की गिनती कराई गई। जिसके बाद तमाम राशन डीलरों को भेजे गए चालान की प्रति का स्टॉक से मिलान किया। बड़ी बारीकी से कई गई जांच में मनीष सिंह और कुश्म चौहान इस गड़बड़झाले को पकड़ने में कामयाब रही। हालांकि गोदाम के अधिकारी व कर्मचारी प्रशासन की टीम को इधर—उधर की बातों में उलझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन प्रशासनिक टीम ने बेहद संजीदगी दिखाते हुए इस कार्यवाही को पूरी निष्पक्षता से अंजाम दिया तथा गड़बड़ी का पर्दाफाश किया। फिलहाल प्रशासनिक कार्रवाई जारी है।